हिट मैन रोहित शर्मा का दिखा असली रूप, जमाया दोहरा शतक, बनाए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड
20 अक्टूबर। रांची टेस्ट में रोहित शर्मा ने हिट मैन का असली रूप दिखाया और अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया। रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर पहला दोहरा शतक भी जमाने का कमाल कर
20 अक्टूबर। रांची टेस्ट में रोहित शर्मा ने हिट मैन का असली रूप दिखाया और अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया। रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर पहला दोहरा शतक भी जमाने का कमाल कर दिखाया है।
Rohit Sharma is the 5th India opener to score 500-plus runs in a Test series. https://t.co/twrlwyKKgf#IndvSA
Trending
— ESPNcricinfo stats (@ESPNcric_stats) October 20, 2019
रोहित शर्मा ने छक्का जमाकर शतक पूरा किया और केवल 249 गेंद पर दोहरा शतक जमाने में सफल रहे। गौरतलब है कि शतक भी रोहित शर्मा ने छक्का जमाकर पूरा किया था।
रोहित शर्मा पांचवें भारतीय ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम एक टेस्ट सीरीज में 500 या उससे ज्यादा रन बनानें का रिकॉर्ड हो। रोहित शर्मा से पहले ऐसा कारनामा सहवाग, गावस्कर, बुधि कुंदन और वीनू मांकड़ ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है। इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
वनडे और टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज रोहित शर्मा बने तो वहीं वर्ल्ड के चौथे बल्लेबाज बने। रोहित से पहले ऐसा कारनामा सचिन, सहवाग, और गेल ने ऐसा कारनामा वनडे और टेस्ट में कर दिखाया है।
Rohit Sharma is the first Indian batsman to complete double-century with a six in Test history. #IndvSA
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 20, 2019