Cricket Image for Rohit Sharma 45 Ms Dhoni 7 Virat Kohli 18 Jersey Number Secret (Rohit Sharma 45 MS Dhoni 7 Virat Kohli 18)
क्रिकेटर्स और उनके जर्सी के पीछे छपे नंबर का लंबा इतिहास रहा है। जहां सचिन तेंदुलकर अपने पूरे करियर के दौरान 10 नंबर की जर्सी पहनकर खेले वहीं पूर्व भारतीय कैप्टन एम एस धोनी की जर्सी का नंबर 7 है। खिलाड़ी अपने हिसाब से अपनी जर्सी का नंबर चुन सकता है। हर नंबर के पीछे एक कहानी होती है। इसी सिलसिले में हम आपके सामने लेकर आए हैं विराट कोहली, रोहित शर्मा और एम एस धोनी की जर्सी नंबर के पीछे छिपी दिलचस्प कहानी।
विराट कोहली जर्सी नंबर 18- टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के जर्सी नंबर का राज उनके पिता से जुड़ा हुआ है। विराट कोहली के पिता का निधन 18 दिसंबर, 2006 को हुआ था। इस वजह से ही विराट 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं।


