Breakfast with Champions: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) मैदान के बाहर अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं। संजू सैमसन ने कम उम्र में ही कामयाबी की सीढ़ी चढ़ी वहीं उनकी कामयाबी में उनकी मेहनत के अलावा उनके माता-पिता के पराक्रम को भी भरपूर श्रेय जाता है। गौरव कपूर के फेमस शो ब्रेकफास्ट विथ चैंपियन में सैमसन ने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए।
संजू सैमसन ने कहा, 'हम दिल्ली में खेलते थे वहां पर पापा मम्मी हमारा किट बैग लेकर बस तक हमें छोड़ने आते थे। हम छोटे थे और किट-बैग बड़ा भारी था इसलिए मां-पापा आते थे हमारे साथ बस तक। तब पीछे से आवाज आती थी ओए सचिन और उसके मम्मी-पापा जा रहे हैं भाई ये बनेगा तेंदुलकर। तो ऐसा बहुत मजाक उन्होंने सहा है।'
संजू सैमसन ने बताया, 'मेरे माता-पिता ने बहुत बोल्ड फैसला लिया था दिल्ली छोड़कर वापस केरल जाने का। उनके इस फैसले के बाद हम अचानक केरल पहुंच गए थे और 1-2 महीने हमनें जमकर स्कूल ढूंढा लेकिन, स्कूल वालों ने कहा कि अभी बीच का टाइम चर रहा है अभी कैसे एडमिशन दे देंगे।
