Advertisement

शेन वॉर्न: 'क्या कोई मर गया है?, मैं कमरे में गया लड़के रो रहे थे'

राजस्थान रॉयल्स ने शेन वार्न के लिए एक श्रद्धांजलि वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टीम के शुरुआती मैच की हार को याद करते हुए वॉर्न द्वारा बोली गई बात शेयर की गई है।

Advertisement
Cricket Image for Rajasthan Royals Tribute Video For Shane Warne
Cricket Image for Rajasthan Royals Tribute Video For Shane Warne (Shane Warne)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 01, 2022 • 04:41 PM

राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान महान गेंदबाज शेन वार्न को श्रद्धांजलि दी। शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के पहले कप्तान थे। शेन वॉर्न की कप्तानी में 2008 आईपीएल का खिताब राजस्थान रॉयल्स ने जीता था। पिछले महीने, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी का दिल का दौरा पड़ने के कारण दुखद रूप से निधन हो गया था। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 01, 2022 • 04:41 PM

शेन वॉर्न को व्यापक रूप से क्रिकेट के सबसे महान स्पिनरों में से एक माना जाता है। MI के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स ने शेन वार्न से जुड़ा एक सात मिनट का वीडियो पोस्ट किया है। जहां कई खिलाड़ी जो 2008 की टीम का हिस्सा थे जिनमें मोहम्मद कैफ, ग्रीम स्मिथ, शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को श्रद्धांजलि दी है।

Trending

इस वीडियो में दिवंगत शेन वॉर्न को भी आईपीएल 2008 की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद किस्सा शेयर करते हुए सुना गया। शेन वॉर्न ने कहा, 'पहला गेम,हमें पूरी तरह से दिल्ली (डेयरडेविल्स) ने तोड़ दिया था। वीरेंद्र सहवाग ने पूरे पार्क में हमें स्मैश किया, हम हार गए। मैं ड्रेसिंग रूम में गया वहां लड़के रो रहे थे।'

शेन वॉर्न ने आगे कहा, 'तो मैं वहीं खड़ा हुआ और कहा,लड़कों, क्या मैंने कुछ मिस किया है? सब इधर-उधर देखने लगे। मैंने कहा, 'क्या कोई मर गया है? हमने एक क्रिकेट मैच ही हारा है। हमें अभी भी 13 और गेम खेलने हैं। सब ठीक हैं।'

यह भी पढ़ें: 'खैर नहीं अब दूसरी टीमों की', धोनी कप्तान नहीं होंगे तो CSK का कुछ नहीं हो सकता- सहवाग

शेन वार्न ने बताया कि किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) को छह विकेट से हराने के बाद ड्रेसिंग रूम में मूड कैसे बदल गया था। शेन वॉर्न ने कहा, 'अगला मैच घर पर था। मुझे लगता है कि मैंने 4/15 या ऐसा ही कुछ किया था। मैंने अच्छी गेंदबाजी की और हम जीत गए। मैं ड्रेसिंग रूम में चला गया और लड़के अब चिल्ला रहे थे और गा रहे थे।'

Advertisement

Advertisement