VIDEO : '5 गेंदों में बदल गई दुनिया और ज़ज्बात', नई गेंद नहीं झेल पाए रोहित और पुजारा
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम जबरदस्त वापसी करती हुई नजर आ रही है। इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 99 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन दूसरी पारी में रोहित शर्मा के शानदार शतक
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम जबरदस्त वापसी करती हुई नजर आ रही है। इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 99 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन दूसरी पारी में रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में पहुंचती हुई दिख रही है।
तीसरे दिन 80 ओवर पूरे होने तक टीम इंडिया टॉप पर थी लेकिन इसके बाद इंग्लिश कप्तान जो रूट ने नई गेंद लेने का फैसला किया और इस नई गेंद ने सिर्फ 5 गेंदों में ही भारतीय फैंस की दुनिया और ज़ज्बात बदल कर रख दिए।
Trending
जब नई गेंद के साथ ओली रॉबिंसन ने पहला ओवर शुरू किया तो पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा पुल शॉट खेलने के चक्कर में क्रिस वोक्स को कैच थमा बैठे और इसके तुरंत बाद इसी ओवर में आखिरी गेंद पर 61 रनों पर खेल रहे पुजारा भी बीट हो गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए मोईन अली के हाथों में चली गई।
हालांकि, पुजारा को अंपायर ने आउट नहीं दिया था लेकिन जो रूट ने रिव्यू लिया और रिप्ले में साफ देखा जा सकता था कि गेंद पुजारा के बल्ले से लगकर अली के हाथों में गई थी और इस तरह एक ही ओवर में भारत ने दो सेट बल्लेबाज़ों के विकेट गंवा दिए और इंग्लिश टीम के लिए वापसी के दरवाजे खुल गए।
First ball with the new ball and #robinson got #RohitSharma!
— BlueCap (@IndianzCricket) September 4, 2021
There’s something about this new ball!
Well played @ImRo45 the #Hitman!
Come on #TeamIndia #ENGvIND #ENGvsIND #INDvENG #IndvsEng #Cricketpic.twitter.com/yQdZokSg6n
One brings two!
— Sony Sports (@SonySportsIndia) September 4, 2021
Pujara inside edges one on to his thigh pad and the catch is taken at slips.
Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now! #ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #Pujara pic.twitter.com/GvN8vwCPUJ
ताजा समाचार लिखे जाने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं और अब वो इंग्लिश टीम से 160 रन आगे हैं। जबकि कप्तान विराट के साथ जडेजा क्रीज पर डटे हुए हैं।