टीम इंडिया के खिलाड़ी 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया दौरे की व्हाइट-बॉल सीरीज़ के लिए रवाना हो गए हैं। पहला बैच दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में सबसे आगे विराट कोहली को देखा गया, उनके पीछे रोहित शर्मा, कप्तान शुभमन गिल, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा नज़र आए।
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोहित और विराट की झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ भी नजर आई। इस दौरान मीडियाकर्मी और फैंस रोहित-विराट के रिएक्शन की उम्मीद कर रहे थे लेकिन दोनों खिलाड़ी चुपचाप एयरपोर्ट के अंदर चले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों को दो बैचों में भेजने का फैसला किया है ताकि यात्रा और तैयारी बेहतर तरीके से की जा सके। इस दौरे से रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे टीम में वापसी हो रही है, जो आखिरी बार मार्च 2025 में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आए थे। इस दौरे में भारत को तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलने हैं। वनडे सीरीज़ 25 अक्टूबर को खत्म होगी और फिर 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक टी-20 मैच खेले जाएंगे।
VIDEO | Delhi: Indian cricket team members arrive at IGI airport to leave for Australia. Team India will be playing three ODIs and five T20Is during the tour.#INDvsAUS
— Press Trust of India (@PTI_News) October 15, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/ODxHTpJ3mU