rohit sharma becomes the first indian to complete 300 sixes in odis (Image Source: Google)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma 300 Sixes) ने शनिवार (14 अक्टूबर) को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। रोहित ने 63 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने वनडे इंटरनेशनल में 300 छक्के पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के पहले औऱ दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। रोहित के अलावा इस लिस्ट में क्रिस गेल और और शाहीद अफरीदी का नाम शुमार है। गेल ने इस फॉर्मेट में 351 छक्के और अफरीदी ने 331 छक्के जड़े थे।
हारिस रऊफ द्वारा डाले गए पारी के नौंवे के दौरान दो छक्के जड़कर रोहित ने यह रिकॉर्ड बनाया।
वनडे में 300+ छक्के