रोहित शर्मा टेस्ट में कर सकते हैं ओपनिंग, जानिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हिट मैन ने ओपनिंग की तो कैसा रहा रिकॉर्ड ?
14 सितंबर। भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया है। भारतीय टेस्ट टीम से केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया तो वहीं युवा शुभमन गिल को
रोहित शर्मा ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अबतक कुल 87 मैच खेले हैं जिसमें 137 पारियों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान रोहित शर्मा ने 6562 रन 54.23 की औसत के साथ बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रोहित के बल्ले से 20 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं। बल्लेबाजी के अलावा रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अपने खाते में 24 विकेट चटकाए हैं और साथ ही एक मैच में उन्होंने 5 विकेट हॉल करने का कारनामा भी गेंदबाजी के दौरान किया है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3 मौकों पर की है ओपनिंग बल्लेबाजी (मुंबई)
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 137 पारियों में से 3 पारियों में बतौर ओपनर बल्लेबाजी की है। इन 3 पारियों के दौरान रोहित के बल्ले से एक पारी में बतौर ओपनर अर्धशतकीय पारी निकली है। साल 2008/9 रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ रोहित शर्मा ने पहली बार बतौर ओपनर बल्लेबाजी की और नाबाद 30 रन बाए।
Trending
साल 2010/11 रणजी क्वार्टरफाइनल में राजस्थान के खिलाफ मु्ंबई की दूसरी पारी में ओपनिंग बल्लेबाजी की और 72 गेंद पर 68 रनों की पारी खेलने में सफल रहे। इसके अलावा साल 2012/13 में पंजाब के खिलाफ रणजी मैच में रोहित शर्मा ओपनर के तौर पर उतरे और 11 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए। फर्स्ट क्वलास क्रिकेट रोहित शर्मा का उच्चतम स्कोर नाबाद 309 रन है जो उन्होंने गुजरात के खिलाफ साल 2013 में रणजी ट्रॉफी के दौरान बनाया था।