रोहित शर्मा टेस्ट में कर सकते हैं ओपनिंग, जानिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हिट मैन ने ओपनिंग की तो कैस (twitter)
14 सितंबर। भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया है। भारतीय टेस्ट टीम से केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया तो वहीं युवा शुभमन गिल को टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। गौरततलब है कि वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल किय गया था लेकिन केएल राहुल के रहते उन्हें एक भी टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।
खैर अब रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर नजर आने वाले हैं। भारतीय टीम के चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को बतौर ओपनर इस्तमाल किया जा सकता है।