Advertisement

रोहित शर्मा ने कप्तानी में बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे पर महाजीत से बाबर आजम को छोड़ा पीछे

जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में भारत को मिली 71 रनों की शानदार जीत के साथ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

Advertisement
रोहित शर्मा ने कप्तानी में बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे पर महाजीत से बाबर आजम को छोड़ा पीछ
रोहित शर्मा ने कप्तानी में बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे पर महाजीत से बाबर आजम को छोड़ा पीछ (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 07, 2022 • 09:50 AM

जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में भारत को मिली 71 रनों की शानदार जीत के साथ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। रोहित की कप्तानी में भारत की यह साल 2022 में 21वीं जीत है। इसके साथ ही वह एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 07, 2022 • 09:50 AM

रोहित ने इस लिस्ट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ा। आजम की कप्तानी में साल 2021 में 20 मुकाबले जीते थे। 

Trending

इसके अलावा रोहित बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ हुआ मैच भारतीय टी-20 कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का 50वां मुकाबला था। रोहित औऱ कोहली के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले रोहित तीसरे भारतीय कप्तान हैं। 

रोहित ने कप्तानी में खेले गए 50 मैच में भारत ने 39 में जीत हासिल की है और 11 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं कोहली की कप्तानी में भारत ने 50 टी-2 इंटरनेशऩल मैच खेले थे, जिसमें 30 में जीत और 16 में हार मिली थी। 2 मैच टाई और 2 बिना किसी परिणाम के खत्म हुए थे। 

Also Read: Today Live Match Scorecard

धोनी की कप्तानी में भारत ने सबसे ज्यादा 72 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें 41 में जीत, 28 में हार, 1 मैच टाई और 2 बिना किसी परिणाम के खत्म हुई हैं।  

Advertisement

Advertisement