जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में भारत को मिली 71 रनों की शानदार जीत के साथ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। रोहित की कप्तानी में भारत की यह साल 2022 में 21वीं जीत है। इसके साथ ही वह एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं।
रोहित ने इस लिस्ट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ा। आजम की कप्तानी में साल 2021 में 20 मुकाबले जीते थे।
इसके अलावा रोहित बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ हुआ मैच भारतीय टी-20 कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का 50वां मुकाबला था। रोहित औऱ कोहली के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले रोहित तीसरे भारतीय कप्तान हैं।