श्रीलंका- बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में कोहली की जगह यह दिग्गज बनेगा कप्तान ()
23 फरवरी। श्रीलंका में 6 मार्च से शुरू होने वाले त्रिकोणीय टी- 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में काफी बदलाव होने के आसार दिख रहे हैं। खबर है कि बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ होने वाले इस त्रिकोणीय टी- 20 सीरीज के लिए कोहली समेत अहम तेज गेंदबाजों को आराम मिल सकता है।
खिए इंडियन क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग
ऐसे में यदि कोहली इस त्रिकोणीय सीरीज में नहीं खेलते हैं तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बन सकते हैं ।गौरतलब है कि पिछले साल के अंत में भी विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ टी- 20 सीरीज में रोहित शर्मा ने कप्तानी करी थी और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई थी।