WATCH ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ हिट मैन ने किया कमाल, लगाए ऐसे छक्के जिसे देख ऑस्ट्रेलियाई खेमा डरा
29 नवंबर। ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत की टीम पहली पारी में 358 रन बनाकर आउट हो गई है। देखें पूरा स्कोरकार्ड भारत के तरफ से सबसे ज्यादा 66 रन पृथ्वी शॉ ने बनाए। शॉ ने 69 गेंद
29 नवंबर। ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत की टीम पहली पारी में 358 रन बनाकर आउट हो गई है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारत के तरफ से सबसे ज्यादा 66 रन पृथ्वी शॉ ने बनाए। शॉ ने 69 गेंद पर 11 चौके की मदद से 66 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ - साथ विराट कोहली ने भी अर्धशतक जमाकर हर किसी का दिल जीत लिया।
Trending
कोहली औऱ शॉ के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 54 रन तो रहाणे ने 56 रन की पारी खेली। भारतीय टीम में अपनी जगह तलाश कर रहे युवा हनुमा विहारी ने भी अच्छे हाथ दिखाए और 53 रन की पारी खेली।
इन सभी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन जिस बल्लेबाज की बल्लेबाजी देखने के लिए फैन्स बेसर्बी से इंतजार कर रहे थे वो और कोई नहीं बल्कि हिट मैन रोहित शर्मा थे।
भले ही रोहित शर्मा केवल 40 रन ही बना सके लेकिन अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके सहित एक छक्के जड़े। रोहित शर्मा को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आखिर में क्या उन्हें पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं।
ये देखना अब काफी दिलचस्प होगा कि क्या रोहित अपनी इस 40 रन की पारी के बदौलत टीम मैनेजमेंट का दिल जीत पाते हैं या नहीं।
पंत ने 11 रन की पारी खेली तो वहीं मोहम्मद शमी, भुवी, अश्विन औऱ उमेश यादव बिना कोई रन बनाए आउट हुए हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
Typical Rohit Sharma straight six !#INDvCA pic.twitter.com/8YDT2ZI7TI
— (@Pulak49ss) November 29, 2018