रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर सकेंगे। रोहित को बाएं घुटने में थोड़ी तकलीफ है, वहीं पुजारा ने बाएं टखने में दर्द की शिकायत की है।बीसीसीआई ने ट्वीट के जरिए रोहित और पुजारा को लेकर अपडेट दी। दोनों बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ियों को स्कैन के लिए ले जाया गया था।
रोहित और पुजारा ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 466 रन बनाए। रोहित ने विदेशी सरजमीं पर अपना पहला शतक जड़ा और 127 रनों की शानदार पारी खेली। रोहित ने इस सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
UPDATE - Rohit Sharma and Cheteshwar Pujara will not take the field. Rohit has discomfort in his left knee while Pujara has pain in his left ankle. The BCCI Medical Team is assessing them. #ENGvIND pic.twitter.com/ihMSUPR7Im
— BCCI (@BCCI) September 5, 2021