Rohit Sharma Record: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शनिवार, 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे (IND vs AUS 3rd ODI) में टीम इंडिया के लिए फील्डिंग करते हुए दो कैच पकड़कर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में कैच पकड़ने की अपनी खास सेंचुरी पूरी की है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि सिडनी ODI में रोहित शर्मा ने पहले ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के दौरान 38वें ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर स्लिप पर फील्डिंग करते हुए मिचेल ओवेन का कैच पकड़ा और फिर 44वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर मिड विकेट पर तैनात रहकर नाथन एलिस का कैच लपक लिया। खास बात ये है कि नाथन एलिस का ये कैच ही रोहित के वनडे करियर का 100वां कैच बना।
इसी के साथ अब रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए वनडे फॉर्मट में 100 या उससे ज्यादा कैच पकड़ने वाले सिर्फ और सिर्फ छठे खिलाड़ी बन गए हैं। इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में रोहित के अलावा विराट कोहली (164 कैच), मोहम्मद अजहरुद्दीन (156 कैच), सचिन तेंदुलकर (140 कैच), राहुल द्रविड़ (124 कैच), और सुरेश रैना (102 कैच) जैसे दिग्गज मौजूद हैं।
Milestone unlocked
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
Rohit Sharma completes his 100th catch in ODIs #TeamIndia | @ImRo45 pic.twitter.com/OORJncEFJI