Advertisement

एडिलेड में कौन करेगा ओपनिंग ? रोहित शर्मा ने हटा दिया राज़ से पर्दा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट से पहले ये साफ कर दिया है कि उनमें और केएल राहुल में से कौन ओपनिंग करेगा और कौन मिडल ऑर्डर में खेलेगा।

Advertisement
एडिलेड में कौन करेगा ओपनिंग ? रोहित शर्मा ने हटा दिया राज़ से पर्दा
एडिलेड में कौन करेगा ओपनिंग ? रोहित शर्मा ने हटा दिया राज़ से पर्दा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 05, 2024 • 02:13 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने ओपनिंग को लेकर चल रहे सस्पेंस को भी खत्म कर दिया। रोहित ने साफ कर दिया की केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ही पिंक बॉल के टेस्ट में भारत के लिए ओपनिंग करेंगे और वो खुद मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 05, 2024 • 02:13 PM

रोहित ने कहा, "हां, वो (केएल राहुल) बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। मैं मध्यक्रम में कहीं बल्लेबाजी करूंगा। मैं निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के फैसले पर कैसे पहुंचा, ये स्पष्ट है कि हम परिणाम चाहते हैं, हम सफलता चाहते हैं और शीर्ष पर मौजूद वो दो खिलाड़ी, इस एक टेस्ट मैच को देखें, तो उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।"

Trending

आगे बोलते हुए रोहित ने कहा, "मैं अपने नवजात शिशु को गोद में लेकर घर पर था और मैं देख रहा था कि केएल कैसे बल्लेबाजी कर रहा है। ये देखना शानदार था। मुझे लगा कि अब इसे बदलने की कोई जरूरत नहीं है। शायद भविष्य में चीजें अलग होंगी। मुझे नहीं पता। इसलिए जो कुछ हुआ है और केएल राहुल ने भारत के बाहर जो दिखाया है, उसके आधार पर, वो शायद इस समय उस स्थान के हकदार हैं। ये कुछ ऐसा है जिसने हमें पहले टेस्ट में सफलता दिलाई है। दूसरी तरफ आपके पास जायसवाल के साथ एक बड़ी साझेदारी है, और आप जानते हैं, इसने शायद हमें टेस्ट मैच जीता दिया। जब आप यहां आते हैं, पर्थ जैसी जगह पर और आप 500 रन या उससे अधिक बनाते हैं, तो ये बहुत बड़ी उपलब्धि होती है।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा का ये एक साहसिक फैसला है क्योंकि रोहित शर्मा ने 2019 में शीर्ष क्रम में आने के बाद से भारत के लिए केवल ओपनिंग की है। रोहित शर्मा ने तब से 42 टेस्ट में ओपनिंग की है, जिसमें उन्होंने 9 शतकों के साथ 44 की औसत से करीब 3000 रन बनाए हैं। ऐसे में भारतीय कप्तान का मिडल ऑर्डर में खेलना भारत के लिए कितना फायदेमंद साबित होता है ये आने वाले कुछ दिनों में पता चल जाएगा।

Advertisement

Advertisement