भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा टी-20 फॉर्मैट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनके बचपन के कोच दिनेश लाड ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने भारतीय क्रिकेट फैंस को हैरान और परेशान कर दिया है। लाड ने रोहित के टेस्ट क्रिकेट और वनडे मैचों से संन्यास लेने के बारे में खुलकर बात की और कहा कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
दिनेश ने दैनिक जागरण से कहा, "मैं ये नहीं कह रहा हूं कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद टेस्ट प्रारूप को छोड़ देंगे। हालांकि, उनकी बढ़ती उम्र के कारण उनके इस प्रारूप को अलविदा कहने की संभावना है। ऐसा लगता है कि वो टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। वो पचास ओवर के प्रारूप के लिए फिट रहने के लिए टेस्ट क्रिकेट छोड़ सकते हैं। मुझे यकीन है कि रोहित 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे। वो इस समय अच्छा खेल रहे हैं।"
रोहित के कोच का ये बयान फैंस को डरा रहा है क्योंकि शायद फैंस रोहित की टेस्ट रिटायरमेंट के लिए अभी तैयार नहीं हैं और अगर रोहित सच में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद रिटायर हो जाते हैं तो ये फैंस के लिए एक बड़ा झटका होगा। रोहित को लेकर एक और सवाल ये है कि दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 को लेकर वो क्या सोच रहे हैं।