T20 WC 2024: रोहित शर्मा ने ENG के खिलाफ सेमीफाइनल में रचा इतिहास, 2 अनोखे World Record बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने
India vs England Semi Final: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। लगातार दूसरा...
India vs England Semi Final: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए रोहित ने 39 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57रन की पारी खेली। इस पारी के साथ ही रोहित ने कई खास रिकॉर्ड बना दिए।
क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा
Trending
रोहित आईसीसी नॉकआउट मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस पारी के बाद उनके 22 छक्के हो गए हैं। रोहित ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम आईसीसी नॉकआउट में 21 छक्के दर्ज हैं। इसके अलावा रोहित आईसीसी नॉकआउट मैच में 100 बाउंड्रीज जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।