रांची में रोमांचक जीत से रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, महान धोनी की कर ली बराबरी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम में भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने 5 मैच की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना
गावस्कर औऱ द्रविड़ की बराबरी की
रोहित की कप्तानी में भारत की यह नौंवी टेस्ट जीत है। इसके साथ ही वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में भी भारत ने 9-9 टेस्ट मैच जीते थे। रोहित से आगे अब विराट कोहली, एमएस धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन ही हैं।
Trending
Most Wins by Indian Captain in Test
— CricBeat (@Cric_beat) February 26, 2024
40 - Virat Kohli
27 - MS Dhoni
21 - Sourav Ganguly
14 - M Azharuddin
9 - Rohit Sharma*
9 - Sunil Gavaskar
9 - MAK Pataudi
8 - Rahul Dravid#INDvsENG
धोनी की बराबरी की
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत हुए मैच का हिस्सा रहने के मामले में रोहित संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित के इंटरनेशनल करियर का यह 298वां मुकाबला है, जिसमें भारतीय टीम जीती है। इस लिस्ट में उन्होंने पूर्व बल्लेबाज एमएस धोनी की बराबरी की है।
Part of Most Matches Wins
— CricBeat (@Cric_beat) February 26, 2024
377 - Ricky Ponting
336 - Mahela Jayawardene
313 - Virat Kohli
307 - Sachin Tendulkar
305 - Jacques Kallis
305 - Kumar Sangakkara
298 - Rohit Sharma*
298 - MS Dhoni
Also Read: Live Score
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम को जीत दिलाने में रोहित ने बल्ले से भी अहम रोल निभाया। रोहित टॉप स्कोरर रहे 81 गेंदों में 55 रन की शानदार पारी खेली। यह टेस्ट की चौथी पारी में रोहित द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।