Advertisement

रांची में रोमांचक जीत से रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, महान धोनी की कर ली बराबरी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम में भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने 5 मैच की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना

Advertisement
रांची में रोमांचक जीत से रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, महान धोनी की कर ली बराबरी
रांची में रोमांचक जीत से रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, महान धोनी की कर ली बराबरी (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 26, 2024 • 02:36 PM

 गावस्कर औऱ द्रविड़ की बराबरी की

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 26, 2024 • 02:36 PM

रोहित की कप्तानी में भारत की यह नौंवी टेस्ट जीत है। इसके साथ ही वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में भी भारत ने 9-9 टेस्ट मैच जीते थे। रोहित से आगे अब विराट कोहली, एमएस धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन ही हैं। 

Trending

धोनी की बराबरी की

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत हुए मैच का हिस्सा रहने के मामले में रोहित संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित के इंटरनेशनल करियर का यह 298वां मुकाबला है, जिसमें भारतीय टीम जीती है। इस लिस्ट में उन्होंने पूर्व बल्लेबाज एमएस धोनी की बराबरी की है।

Also Read: Live Score

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम को जीत दिलाने में रोहित ने बल्ले से भी अहम रोल निभाया। रोहित टॉप स्कोरर रहे 81 गेंदों में 55 रन की शानदार पारी खेली। यह टेस्ट की चौथी पारी में रोहित द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। 

Advertisement


Advertisement