India vs New Zealand Champions Trophy 2025 Final: भारतीय कप्तान औऱ स्टार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार (9 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अपनी तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। रोहित ने 83 गेंदों में 7 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 76 रन की पारी खेली औऱ रचिन रविंद्र की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्टंप आउट हुए। रोहित को उनकी विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
धोनी की बराबरी की
वनडे इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। रोहित के अब कप्तान के तौर पर 56 पारियों में 126 छक्के हो गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में एमएस धोनी की बराबरी की, जिन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए 172 पारियों में 126 छक्के जड़े थे।