Advertisement

रोहित शर्मा ने 1100 दिन बाद शतक ठोककर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने

भारतीय कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मंगलवार (24 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में तूफानी शतक जड़ा। रोहित ने 85 गेंदों 101 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने नौ चौके और छह छक्के जड़े।...

Advertisement
रोहित शर्मा ने 1100 दिन बाद शतक ठोककर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने
रोहित शर्मा ने 1100 दिन बाद शतक ठोककर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 24, 2023 • 04:21 PM

भारतीय कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मंगलवार (24 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में तूफानी शतक जड़ा। रोहित ने 85 गेंदों 101 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने नौ चौके और छह छक्के जड़े। बता दें कि 1100 दिन बाद रोहित ने वनडे में शतक जड़ा है। उनका आखिरी शतक जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था। अपनी इस शतकीय पारी के साथ रोहित ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 24, 2023 • 04:21 PM

रिकी पोंटिंग की बराबरी की

Trending

वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।  241 मैच की 234 पारियों में यह रोहित का 30वां वनडे शतक था, वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 365 पारियों में 30 शतक जड़े थे। भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर औऱ विराट कोहली ही अब रोहित से आगे हैं। 

तोड़ा सनथ सयसूर्या का रिकॉर्ड

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में रोहित तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस पारी के बाद उनके 273 छक्के हो गए हैं। उन्होंने सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 270 छक्के दर्ज हैं। 351 छक्के के साथ शाहीद अफरीदी पहले और 331 छक्के का साथ क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं। 

क्रिस गेल की बराबरी की

वनडे में पहले नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में रोहित ने क्रिस गेल की बराबरी कर ली है। दोनों के ही नाम अब पहले नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 20 शतक दर्ज हैं। 

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

रोहित भारत के पहले खिलाड़ी बने हैं, जिसने पहले 15 ओवर में 5 छक्के जड़े हैं। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

गौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत धमाकेदार रही। रोहित ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 26.1 ओवर में 212 रनों की साझेदारी की। गिल ने 78 गेंदों में 13 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 112 रन की पारी खेली।

Advertisement

Advertisement