14 जनवरी, नई दिल्ली । भारत के हिट मैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने धोनी की कप्तानी के बारे में बात करते हुए बताया कि धोनी ने कैसे उनके करियर को संवारने में अहम भूमिका निभाई है। कप्तान रहे रोहित शर्मा ने बताया है कि कैसे धोनी ने उनके ओपनिंग बल्लेबाजी करने के लिए कहा और यह मेरे करियर का सबसे अहम पड़ाव रहा था। BREAKING: पहले वनडे के लिए टीम इंडिया से बाहर हुआ ये बड़ा दिग्गज, यह बल्लेबाज लेगा जगह
गौरतलब है कि शुरुआत में रोहित शर्मा वनडे करियर में कुछ कमाल नहीं कर पा रहे थे। मध्ययम क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा का फॉर्म कभी भी स्थिर नहीं रहा था। ऐसे में उस दौरान कप्तान रहे धोनी ने रोहित शर्मा को ओपनिंग बल्लेबाजी करने की सलाह दी थी जो रोहित के करियर का सबसे अहम पड़ाव साबित हुआ।
आगे क्लिक करके जाने रोहित शर्मा ने क्यो कहा धोनी ने बचाया मेरा क्रिकेट करियर