CSK vs MI: रोहित शर्मा ने बने 0 के हीरो, IPL इतिहास में सबसे अनचाहे रिकॉर्ड में नंबर 1 पर पहुंचे (Image Source: BCCI)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma IPL Duck) ने रविवार (23 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया।
रोहित ने 4 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले खलील अहमद के खिलाफ शिवम दुबे को आसान सा कैच थमा बैठे। इसके साथ ही रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
यह 18वीं बार है जब रोहित 0 पर आउट हुए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक औऱ ग्लेन मैक्सवेल की बराबकी की है। कार्तिक और मैक्सवेल भी आईपीएल में 18-18 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं।