CSK vs MI: रोहित शर्मा ने बने 0 के हीरो, IPL इतिहास में सबसे अनचाहे रिकॉर्ड में नंबर 1 पर पहुंचे
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma IPL Duck) ने रविवार (23 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ खेले गए इंडियन...

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma IPL Duck) ने रविवार (23 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया।
रोहित ने 4 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले खलील अहमद के खिलाफ शिवम दुबे को आसान सा कैच थमा बैठे। इसके साथ ही रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
Also Read
यह 18वीं बार है जब रोहित 0 पर आउट हुए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक औऱ ग्लेन मैक्सवेल की बराबकी की है। कार्तिक और मैक्सवेल भी आईपीएल में 18-18 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट
18 बार - रोहित शर्मा (253 पारी)
18 बार - ग्लेन मैक्सवेल (129 पारी)
18 बार - दिनेश कार्तिक (234 पारी)
इसके अलावा वह आईपीएल में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस टूर्नामेंट में यह उनका 258वां मुकाबला था। उन्होंने इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ा।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 31 रन, कप्तान सूर्यरकुमार यादव ने 29 रन और दीपक चाहर ने नाबाद 28 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। टॉप स्कोरर रहे रचिन रविंद्र ने 45 गेंदों में नाबाद 65 रन और कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 26 गेंदों में 53 रन की पारी खेली।