भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्ले से फ्लॉप रहे। रोहित पहली पारी में 9 गेंदों पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, उन्हें टिम साउदी ने बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया। इस सीरीज में दूसरी बार है जब साउदी ने रोहित को आउट किया है।
रोहित बतौर भारतीय सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 34वीं बार है जब रोहित 0 पर आउट हुए हैं। उन्होंने इस अनचाहे रिकॉर्ड में सचिन तेंदुलकर की बराबरी की, जो अपने करियर में 34 बार 0 पर आउट हुए थे।
43 बार के साथ जहीर खान इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। इसके बाग ईशांत शर्मा 40 बार, विराट कोहली 38 बार, हरभजन सिंह 37 बार और अनिल कुंबले 35 बार 0 पर आउट हुए हैं।
Most Ducks for India
— (@Shebas_10dulkar) October 24, 2024
43 - Zaheer Khan
40 - Ishant Sharma
38 - Virat Kohli
37 - Harbhajan Singh
35 - Anil Kumble
34 - *
34 - Sachin Tendulkar#INDvsNZ