रोहित शर्मा बने टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे बेहतरीन नाइट वॉचमैन बल्लेबाज, फैन्स रोहित शर्मा की उड़ा रहे हैं खिल्ली
6 जनवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE)। अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भोजनकाल तक भारतीय टीम ने चार विकेट के नकुसान पर 76 रन बना लिए हैं। पहले सत्र का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 26
6 जनवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE)। अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भोजनकाल तक भारतीय टीम ने चार विकेट के नकुसान पर 76 रन बना लिए हैं। पहले सत्र का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ रविचंद्रन अश्विन 12 रन बनाकर खड़े हैं। लाइव स्कोर
भारत ने दिन के पहले सत्र में रोहित शर्मा के रूप में विकेट तो एक ही खोया लेकिन, अभी तक उसके अधिकतर मुख्य बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। टीम का दारोमदार पुजारा के ऊपर है।
Trending
गौरतलब है कि रोहित शर्मा पिछले 5 टेस्ट पारियों में अर्धशतक बनाते आ रहे थे। रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक जमाने का सिलसिला 30 सितंबर 2016 से चला आ रहा था लेकिन आज कागिसो रबाडा ने रोहित शर्मा को अपनी शानदार तेज गेंद पर फंसाकर पवेलियन पहुंचा दिया।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा को रहाणे की जगह टीम में रखा गया है। ऐसे में फैन्स रोहित शर्मा के आउट होने के बाद ट्विटर पर खुब मजाक उड़ा रहे हैं। देखिए ट्विट
Exclusive pic of Rohit Sharma offering pads against express fast bowlers #SAvIND #INDvSA #FreedomSeries pic.twitter.com/9qkcJPg912
— Rahul (@clickator7) January 6, 2018
Rohit sharma's 5 innings in SA:
— Freak (@strang_err) January 6, 2018
14
6
0
25
11
Surviving pace bowling for an hour. I think Rohit Sharma is the best night watchman India has produced in three decades. #IndvsSA
— one tip one hand_ (@OneTipOneHand_) January 6, 2018