Rohit Sharma gets out to Shoaib Bashir at leg slip dismissed for 14 in 41 balls (Image Source: Google)
India vs England 2nd Test: भारतीय कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप रहे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 40 रन के कुल स्कोर पर रोहित के रूप में पहला झटका लगा। वह डेब्यू मैच खेल रहे शोएब बशीर (Shoaib Bashir) द्वारा डाले गए पारी के 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर लेग स्लिप में ओली पोप (Ollie Pope) को कैच थमा बैठे।
रोहित ने अपनी पारी में 41 गेंद खेलकर 14 रन बनाए।
बशीर ने ऑफ स्टंप की फुल गेंद डाली जो पड़कर अंदर की तरफ आई, रोहित उसे फ्लिक करने के लिए गए, लेकिन टर्न ने गच्चा दिया और गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर लेग स्लिप में ओली पोप की तरफ गई औऱ उन्होंने शानदार कैच लपका।