भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मौजूदगी इस इवेंट को और भी आकर्षक बना देगी। रोहित अगर मेगा ऑक्शन में आते है तो कई फ्रेंचाइजी उन्हें टारगेट कर सकती है।
भज्जी ने कहा कि, "यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें बरकरार रखा जाएगा या नहीं। अगर वह मेगा ऑक्शन में पूल में जाते हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम उनके लिए बोली लगाती है। मुझे यकीन है कि कई टीमें इसी तरह सोच रही होंगी। एक लीडर और खिलाड़ी के रूप में रोहित शर्मा अद्भुत हैं। वह एक हाई क्वालिटी वाला खिलाड़ी, हाई क्वालिटी वाला कप्तान और नेता है। वह एक मैच विजेता है। 37 साल की उम्र में भी उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है। अगर रोहित नीलामी में उतरते हैं तो उन्हें मोटी रकम मिलेगी। मेगा ऑक्शन को आगे बढ़ते देखना रोमांचक होगा।"
आपको बता दे कि आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम ने हार्दिक पांड्या (की कप्तानी में बेहद खराब प्रदर्शन किया था और वो पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर थे। इस सीजन में मुंबई ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तान बना दिया था। इसके बाद से खबरें आ रही थी कि रोहित फ्रेंचाइजी से नाराज है और अगले सीजन से उनका साथ छोड़ सकते हैं।