Rohit Sharma Got Angry On Harshit Rana Video: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2nd ODI) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार, 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लाइव मैच के दौरान अपने यंग पेसर हर्षित राणा (Harshit Rana) को जोरदार फटकार लगाते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना इंग्लैंड की इनिंग के 32वें ओवर में घटी। मैदान पर जो रूट और जोस बटलर की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए हर्षित राणा को ये ओवर करने के लिए बुलाया गया था। इस यंग पेसर ने ओवर में गज़ब बॉलिंग की और शुरुआती चार गेंदों पर एक भी रन नहीं दिया।
जोस बटलर मैदान पर संघर्ष कर रहे थे, ऐसे में ये उम्मीद थी कि वो कोई गलती कर दें। हालांकि ऐसा कुछ होता उससे पहले हर्षित राणा ही बड़ी गलती कर बैठे। उन्होंने ओवर का पांचवां बॉल डाला जिस पर जोस बटलर ने डिफेंसिव शॉट खेलकर गेंद को रोका। यहां हर्षित इंग्लिश प्लेयर को एग्रेशन दिखाते नज़र आए। उन्होंने गेंद को पकड़कर बटलर की तरफ थ्रो कर दिया, जिसका टीम इंडिया को ही नुकसान हुआ।
Rohit Sharma was visibly frustrated with Harshit Rana after the pacer conceded an unnecessary overthrow that cost India four runs! pic.twitter.com/4PAxlYKuJL
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 9, 2025