भारत ने फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए चौथे T20 में भी वेस्टइंडीज को हरा दिया और 59 रनों की इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। इस मैच में टीम इंडिया ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी लाजवाब खेल दिखाया।
हालांकि, मैच बेशक टीम इंडिया ने जीता हो लेकिन मैच खत्म होने के बाद दिल रोहित शर्मा ले गए। सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा मैच जीतने के बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस के बीच पहुंच गए और उनको हाई फाइव करते हुए दिखे। रोहित ने ऐसा करके ना सिर्फ वहां मौजूद फैंस को खुश होने का मौका दिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी वो हीरो बन गए।
इस वीडियो को अगर आपने नहीं देखा है, तो आप नीचे देख सकते हैं और इतना पक्का है कि ये वीडियो देखने के बाद आपके दिल में रोहित के लिए इज्ज़त और बढ़ जाएगी। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो, टॉस हारकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आना पड़ा लेकिन रोहित एंड कंपनी ने स्कोरबोर्ड पर इतने रन टांग दिए कि वेस्टइंडीज की टीम के लिए लक्ष्य लगभग नामुमकिन हो गया।
Fans were so eager to give @ImRo45 a high five after @BCCI India's win over @windiescricket in Florida today that a small crush of fans fell through a barricade in the west side grandstand. They were too happy to be hurt. pic.twitter.com/fLyyZdjM3k
— Peter Della Penna (@PeterDellaPenna) August 6, 2022