Advertisement

VIDEO : रोहित ने USA को भी बनाया अपना दीवाना, जीत के बाद फैंस को किया खुश

वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 में जीत के बाद रोहित शर्मा ने फैंस का दिल भी जीत लिया।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : रोहित ने USA को भी बनाया अपना दीवाना, जीत के बाद फैंस को किया खुश
Cricket Image for VIDEO : रोहित ने USA को भी बनाया अपना दीवाना, जीत के बाद फैंस को किया खुश (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 07, 2022 • 11:43 AM

भारत ने फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए  चौथे T20 में भी वेस्टइंडीज को हरा दिया और 59 रनों की इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। इस मैच में टीम इंडिया ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी लाजवाब खेल दिखाया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 07, 2022 • 11:43 AM

हालांकि, मैच बेशक टीम इंडिया ने जीता हो लेकिन मैच खत्म होने के बाद दिल रोहित शर्मा ले गए। सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा मैच जीतने के बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस के बीच पहुंच गए और उनको हाई फाइव करते हुए दिखे। रोहित ने ऐसा करके ना सिर्फ वहां मौजूद फैंस को खुश होने का मौका दिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी वो हीरो बन गए।

Trending

इस वीडियो को अगर आपने नहीं देखा है, तो आप नीचे देख सकते हैं और इतना पक्का है कि ये वीडियो देखने के बाद आपके दिल में रोहित के लिए इज्ज़त और बढ़ जाएगी। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो, टॉस हारकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आना पड़ा लेकिन रोहित एंड कंपनी ने स्कोरबोर्ड पर इतने रन टांग दिए कि वेस्टइंडीज की टीम के लिए लक्ष्य लगभग नामुमकिन हो गया।

भारत ने अपने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 191 रन बनाए। जवाब में, मेजबान टीम सिर्फ 132 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए आवेश खान और अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और दुनिया को ये दिखाया कि राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की जोड़ी क्यों इन दोनों खिलाड़ियों पर इतना भरोसा जता रही है। भारत वनडे सीरीज के बाद अब टी-20 सीरीज भी जीत चुका है लेकिन आखिरी टी-20 मैच आज यानि 7 अगस्त को खेला जाना बाकी है। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम अपनी घरेलू सरज़मीं पर अपना सम्मान बचाने की पूरी कोशिश करेगी।

Advertisement

Advertisement