Advertisement

WATCH: रोहित शर्मा ने निकाली शादाब की हेकड़ी, 1 ही ओवर में बना दिए 19 रन

भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एशिया कप के सुपर-4 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय साझेदारी करके अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और इस दौरान उन्होंने स्पिनर शादाब खान की भी काफी धुलाई की।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 10, 2023 • 17:47 PM
WATCH: रोहित शर्मा ने निकाली शादाब की हेकड़ी, 1 ही ओवर में बना दिए 19 रन
WATCH: रोहित शर्मा ने निकाली शादाब की हेकड़ी, 1 ही ओवर में बना दिए 19 रन (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलवाते हुए पाकिस्तान को बैकफुट पर ला खड़ा किया। 

रोहित शर्मा ने शुरुआत में कुछ समय लिया लेकिन जब वो पिच पर टिक गए तो उन्होंने किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज को नहीं बख्शा। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को जब तेज गेंदबाज सफलता नहीं दिला पाए तो उन्होंने अपने ट्रंप कार्ड शादाब खान को गेंद थमाई लेकिन उनका ये फैसला भी गलत साबित होता दिखा क्योंकि शादाब के पहले ही ओवर में रोहित शर्मा ने 19 रन लूट लिए।

Trending


शादाब अपने पहले ओवर में बिल्कुल लय में नहीं दिखे और रोहित शर्मा ने इसका भरपूर फायदा उठाया और उनके पहले ओवर की आखिरी तीन गेंदों में 2 छक्के और 1 चौका लगाकर 16 रन और पूरे ओवर से 19 रन लूट लिए। रोहित ने इस दौरान अपना अर्द्धशतक भी पूरा किया और इसके बाद शादाब के दूसरे ओवर में भी उनकी खूब पिटाई की।

Also Read: Live Score

हालांकि, आखिर में शादाब ने ही रोहित को आउट भी किया मगर तब तक रोहित अपना काम कर चुके थे। रोहित ने आउट होने से पहले 49 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। शुभमन और रोहित के बीच शतकीय साझेदारी के चलते भारतीय टीम इस समय ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। फिलहाल अगर इस मैच की बात करें तो बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया है और खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement