Advertisement

LSG vs MI: रोहित बाहर, आकाश दीप की एंट्री, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी MI

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Advertisement
रोहित शर्मा चोटिल, हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
रोहित शर्मा चोटिल, हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Apr 04, 2025 • 07:23 PM

आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Ankit Rana
By Ankit Rana
April 04, 2025 • 07:23 PM

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी बड़ा झटका
मुंबई इंडियंस के लिए यह मैच शुरू होने से पहले ही एक बड़ा झटका साबित हुआ, क्योंकि टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा घुटने की चोट के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। हार्दिक पंड्या ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रोहित के घुटने में चोट लगी है, जिसके कारण वह इस मैच से बाहर हैं। यह मुंबई के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि रोहित की अनुभवपूर्ण बल्लेबाजी किसी भी मैच में अंतर पैदा कर सकती थी। हाल ही में उनकी फॉर्म उतनी शानदार नहीं रही थी, लेकिन उनके अनुभव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Also Read

टॉस जीतने के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि पिच नई लग रही है और यह निश्चित नहीं है कि यह कैसी खेलेगी। उन्होंने आगे बताया कि ओस पड़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, ताकि बाद में लक्ष्य का पीछा करना आसान हो। हार्दिक ने यह भी कहा कि टीम में सभी खिलाड़ियों का ध्यान सिर्फ अच्छी क्रिकेट खेलने पर है और पिच की प्रकृति को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं की गई है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस हारने के बाद कहा कि उनकी टीम बल्लेबाजी में मजबूत है और सभी खिलाड़ी पूरी कोशिश करेंगे कि आज खुलकर खेलें। पंत ने माना कि अब तक कुछ बल्लेबाजों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, जिसमें वे खुद भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि टीम इस मैच में बिना किसी दबाव के खेलने का प्रयास करेगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छी खबर यह है कि तेज गेंदबाज आकाश दीप की टीम में वापसी हो गई है। चोट के चलते वह कुछ समय के लिए एनसीए में रिहैब कर रहे थे, लेकिन अब पूरी तरह फिट होकर प्लेइंग-11 में शामिल हो गए हैं। LSG ने उन पर मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में LSG का दबदबा
अगर हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 बार जीत हासिल की है, जबकि मुंबई इंडियंस सिर्फ 1 मैच जीत सकी है। ऐसे में मुंबई इंडियंस पर इस रिकॉर्ड को सुधारने का दबाव होगा, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी घरेलू सरजमीं पर जीत दर्ज कर फैंस को खुश करना चाहेगी।

अंक तालिका की स्थिति
अंक तालिका में फिलहाल मुंबई इंडियंस छठे स्थान पर है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स सातवें स्थान पर मौजूद है। दोनों टीमों ने अब तक 3-3 मैच खेले हैं, जिनमें से दोनों को 1 जीत और 2 हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी, जहां उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को सिर्फ 116 रनों पर ऑलआउट कर 12.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्विजय राठी, आकाश दीप, आवेश खान।
मुंबई इंडियंस: विल जैक्स, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर।

लखनऊ-मुंबई के सब्स्टिट्यूट इम्पैक्ट्स
लखनऊ सुपरजायंट्स के सब्स्टिट्यूट इम्पैक्ट्स : रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, एम सिद्धार्थ, आकाश सिंह
मुंबई इंडियंस के सब्स्टिट्यूट इम्पैक्ट्स: तिलक वर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, कर्ण शर्मा

लखनऊ को घरेलू मैदान पर पहली जीत की तलाश
लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन में अपने घरेलू मैदान पर पहला मुकाबला हार चुकी है। ऐसे में टीम इस बार कोई चूक नहीं करना चाहेगी और अपने घरेलू दर्शकों के सामने जीत दर्ज करना चाहेगी। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस की कोशिश होगी कि वह अपनी जीत की लय बरकरार रखे और इस सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल करे।

Advertisement

Advertisement