Advertisement

IND vs SA: रोहित शर्मा इतिहास रचने के करीब, टी-20 सीरीज में तोड़ेगे एमएस धोनी का खास रिकॉर्ड

14 सितंबर,नई दिल्ली। रविवार (15 सितंबर) से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का शुरूआत होगी। सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में होगा। दूसरा टी-20 मोहाली में 18 सितंबर को और तीसरा और आखिरी...

Advertisement
MS Dhoni and Rohit Sharma
MS Dhoni and Rohit Sharma (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 14, 2019 • 02:47 PM

टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा के नाम इस सीरीज में एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है। अगर रोहित को तीनों मैच के प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 14, 2019 • 02:47 PM

साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले रोहित ने अबतक भारत के लिए 96 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के नाम है,जिन्होंने अब तक 98 मैच खेले हैं। धोनी साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। 

Trending

इस सीरीज के बाद 99 मैच के साथ रोहित सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशऩल मैच खेलने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने भी अपने करियर में 99 मैच खेले थे। पाकिस्तान के ही शोएब मलिक 111 मैचों के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं।
 

Advertisement


Advertisement