रोहित शर्मा इतिहास रचने की कगार पर, IPL में कोई खिलाड़ी नहीं बना पाया है ये रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास गुरुवार (23 सितंबर) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आबू धाबी में होने वाले आईपीएल 2021 के मुकाबले में इतिहास रचने का मौका...
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास गुरुवार (23 सितंबर) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आबू धाबी में होने वाले आईपीएल 2021 के मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा।
टी-20 में 400 छक्के
Trending
रोहित अगर इस मैच में में तीन छक्के जड़ लेते हैं तो वह टी-20 में अपने 400 छक्के पूरे कर लेंगे। यह कारनामा करने वाले वह भारत के पहले औऱ दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे।
आईपीएल में 5500 रन
आईपीएल में 5500 रन पूरे करने के लिए रोहित को सिर्फ 20 रनों की दरकार है। अभी तक आईपीएल में इस आंकड़े तक विराट कोहली (6081 रन) और शिखर धवन (5619 रन) ही पहुंच सके हैं।
एक टीम के खिलाफ 1000 रन
रोहित को आईपीएल में केकेआर के खिलाफ 1000 रन पूरे करने से सिर्फ 18 रन दूर हैं। वह आईपीएल में एक टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
हालांकि रोहित के खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। वह पूरी तरह फिट ना होने के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में नहीं खेल सके थे।