टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है और इसी बीच इंडियन टीम के खेमे से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लेंगे।
हार्दिक के कारण टी20I छोड़ देंगे हिटमैन
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार हिटमैन का ये फैसला हार्दिक पांड्या के कारण लिया जाएगा। दरअसल, बीसीसीआई में ऊपर उठे कुछ लोग हार्दिक पांड्या को इंडियन के फ्यूचर टी20 कैप्टन के तौर पर देख रहे हैं। यही वजह है टी20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पांड्या का सेलेक्शन बतौर वाइस कैप्टन किया गया है। बीते समय में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने सबसे छोटे फॉर्मेट में कई बार इंडियन टीम की अगुवाई की है, ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें इंडियन टीम का नया टी20 कैप्टन नियुक्त किया जा सकता है और रोहित शर्मा इस फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं।