आईपीएल 2024 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हो गए। इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। रोहित ने आईपीएल में सर्वाधिक शून्य पर आउट होने के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
पारी का पहला ओवर करने आये बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट ने 5वीं गेंद रोहित को शॉर्ट ऑफ लेंथ आउटसाइड ऑफ डाली। रोहित ने इस गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पीछे चली गयी। वहीं विकेटकीपर संजू ने डाइव लगाते हुए एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका। रोहित 0(1) के स्कोर पर आउट कर दिया। इसी के साथ रोहित ने आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक 0 के स्कोर पर आउट होने के मामलें में दिनेश की बराबरी कर ली।
आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी