IND vs ENG: हिटमैन Rohit Sharma इतिहास रचने से 13 रन दूर, सचिन तेदुलकर का रिकॉर्ड खतरे में (Image Source: Twitter)
India vs England 3rd ODI: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास बुधवार (12 फरवरी) को इंग्लैंड के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे में खास रिकॉर्ड बना सकते हैं। पहले वनडे में सस्ते में आउट होने के बाद रोहित ने दूसरे वनडे में धमाकेदार वापसी की औऱ अपने करियर का 32वां शतक जड़ते हुए 90 गेंदों में 119 रन की पारी खेली।
वनडे में 11000 रन
रोहित अगर 13 रन बना लेते हैं तो वनडे में 11000 रन बनाने वाले भारत के चौथे और दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित ने अभी तक खेले गए 267 मैच की 259 पारियों में 10987 रन बनाए हैं। भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली औऱ सौरव गांगुली ने ही यह मुकाम हासिल किया है।