IND vs WI: हिटमैन रोहित शर्मा तीसरे वनडे में रचेंगे इतिहास, तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
26 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार (27 अक्टूबर) पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएसन में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। हिटमैन रोहित अगर
26 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार (27 अक्टूबर) पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएसन में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
हिटमैन रोहित अगर इस मुकाबले में 2 छक्के मार लेते हैं तो वह वडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्का मारने के मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। रोहित अब तक 194 छक्के मार चुके हैं। वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन ने अपने करियर की 463 पारियों में 195 छक्के मारे हैं।
Trending
भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। धोनी ने अब तक भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 210 छक्के मारे हैं।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
गौरतलब है कि गुवाहटी में खेले गए पहले मैच में रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 152 रन की पारी खेली थी औऱ दौरान उन्होंने 8 छक्के जड़े थे। हालांकि दूसरे वनडे में वह सिर्फ 4 रन ही बना पाए थे।