IND vs SA: Rohit Sharma दो और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर,दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया (Image Source: X.Com (Twitter))
India vs South Africa 2nd ODI: भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास बुधवार (3 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले दूसरे वनडे मैच में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।
रोहित ने बतौर ओपनिंग बल्लेबाज 188 पारियों में 324 छक्के जड़े हैं। अगर इस मैच में रोहित 5 छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह कीर्तिमान क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने बतौर ओपनर 274 पारियों में 328 छक्के जड़े हैं।