IPL 2025: हिटमैन रोहित शर्मा इतिहास रचने की दहलीज पर, भारत का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया है ये T20 र (Image Source: Twitter)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास बुधवार (21 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
7000 आईपीएल रन
रोहित ने आईपीएल में 268 मैच की 263 पारियों में 6928 रन बनाए हैं। अगर रोहित इस मैच में 72 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक इस आंकड़े तक सिर्फ विराट कोहली पहुंचे हैं, जिनके नाम 8509 रन दर्ज हैं।