IND vs ENG: रोहित शर्मा हैदराबाद टेस्ट में बना सकते हैं अनोखा World Record,दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका ऐसा
India vs England 1st Test: भारत के स्टार बल्लेबाज औऱ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होने वाले पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट...
600 इंटरनेशनल छक्के
रोहित अगर इस मैच में 10 छक्के जड़ लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 600 छक्के पूरे हो जाएंगे। कोई भी क्रिकेटर फिलहाल इस आंकड़े तक नहीं पहुंचा है। रोहित ने तीनों फॉर्मेट में खेले गए 467 मैच की 489 पारियों में 590 छक्के जड़े हैं।
Trending
धोनी को पछाड़ने से दो कदम दूर
रोहित दो छक्के जड़ते ही भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। धोनी ने 90 टेस्ट की 144 पारियों में 78 छक्के जड़े हैं, वहीं रोहित के नाम 54 टेस्ट की 92 पारियों में 77 छ्कके दर्ज हैं। वीरेंद्र सहवाग (91) इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
सौरव गांगुली को पछाड़ने से 14 रन दूर
Also Read: Live Score
रोहित अगर 14 रन बना लेते हैं तो भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पछाड़कर चौथे स्थान पर आ जाएंगे। रोहित ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 467 मैच की 489 पारियों में 18420 रन बनाए हैं, वहीं गांगुली के नाम 421 मैच की 485 पारियों में 18433 रन दर्ज हैं। फिर उनसे आगे इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली औऱ राहुल द्रविड़ र जाएंगे।