IND vs ENG: रोहित शर्मा हैदराबाद टेस्ट में बना सकते हैं अनोखा World Record,दुनिया का कोई बल्लेबाज नह (Image Source: Twitter)
India vs England 1st Test: भारत के स्टार बल्लेबाज औऱ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होने वाले पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
600 इंटरनेशनल छक्के
रोहित अगर इस मैच में 10 छक्के जड़ लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 600 छक्के पूरे हो जाएंगे। कोई भी क्रिकेटर फिलहाल इस आंकड़े तक नहीं पहुंचा है। रोहित ने तीनों फॉर्मेट में खेले गए 467 मैच की 489 पारियों में 590 छक्के जड़े हैं।