भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारतीय विकेटकीपर केएस भरत ने उमेश यादव की गेंद पर ट्रेविस हेड का एक आसान सा कैच छोड़ दिया। भरत के ये आसान कैच छोड़ने पर रोहित शर्मा पूरी तरह से हैरान रह गए। इस चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
उमेश यादव द्वारा डाले गए 6वें ओवर के दौरान विकेटकीपर केएस भरत ने ट्रेविस हेड का आसान सा कैच छोड़ा। ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ़ के बाहर और थोड़ी शॉर्ट, जिसे हेड ने क्रीज से ही खेलने की कोशिश की औऱ बाहरी किनारा लगा। गेंद भरत के हाथों गई, जिसे वो पकड़ नहीं पाए।
भरत के द्वारा हेड का आसान कैच छोड़े जानें पर कप्तान रोहित शर्मा निराश नजर आए। जब हेड को जीवनदान मिला तब उनका निजी स्कोर 7 रन था। इसके बाद उन्होंने अपने स्कोर पमें 25 रन जोड़े। हेड ने इस मैच में 44 गेंद में 7 चौको की मदद से 32 रन की पारी खेली और टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलवाई। उनकी इस पारी का अंत रविचंद्रन अश्विन ने रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करा कर किया।
Gussa pic.twitter.com/BIexaLfsm3
— javed ansari (@javedan00643948) March 9, 2023