भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने अपनी फील्डिंग से सभी का दिल जीत लिया। बैकवर्ड पॉइंट पर फील्डिंग करते हुए उन्होंने पहले हवा में डाइव लगाकर चौका रोका और फिर कुछ ही गेंद बाद शानदार कैच पकड़कर टीम को बड़ी विकेट दिलाई। रोहित की इस एथलेटिक फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शनिवार (6 दिसंबर) को विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने ऐसा शानदार फील्डिंग का नमूना पेश किया, जिसने सभी को उनके पुराने दिनों की याद दिला दी। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान भले ही 38 साल के हैं और अब सीनियर खिलाड़ी हैं, लेकिन मैदान पर उनकी चुस्ती देखकर फैंस दंग रह गए।
पहली पारी में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी और इसी दौरान रोहित शर्मा ने 38वें ओवर में धमाकेदार फील्डिंग का नमूना पेश किया। साउथ अफ्रीका के युवा स्टार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने बैकवर्ड पॉइंट कि ओर एक शॉट खेला जो लगभग चौका लग रहा था, लेकिन रोहित अपनी बाएं तरफ हवा में डाइव लगाकर गेंद को वहीं पर रोक दिया। यह फील्डिंग देख स्टेडियम में बैठे दर्शक भी खड़े हो गए।