रोहित शर्मा को ICC ODI Rankings में हुआ नुकसान, पाकिस्तान के बाबर आजम ने छोड़ा पीछे
भारत औऱ इंग्लैंड के बीच मंगलवार (23 मार्च) को पुणे में खेले गए पहले वनडे मैच के बाद आईसीसी ने खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है। इस मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)
भारत औऱ इंग्लैंड के बीच मंगलवार (23 मार्च) को पुणे में खेले गए पहले वनडे मैच के बाद आईसीसी ने खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है। इस मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पहले स्थान पर बने हुए है।
भारत के ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक स्थान का नुकसान हुआ और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित ने पहले वनडे में 42 गेंदों में 22 रन की पारी खेली थी। उनकी जगह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
Trending
पहले वनडे में तूफानी पारी खेलने वाले इंग्लैंड के ओपनर जॉनी बेयरस्टो को 4 स्थान का फायदा हुआ है। वह सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं और उनके अलावा टॉप-10 में इंग्लैंड का कोई और खिलाड़ी शामिल नहीं है। बेयरस्टो ने 66 गेंदों में 6 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 94 रन की पारी खेली थी। उन्होंने जेसन रॉय (46) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 14.2 ओवरों में 135 रन जोड़े थे।
England's @jbairstow21 makes significant gains, enters top 10 in the latest @MRFWorldwide ICC Men's ODI Rankings for batting.
— ICC (@ICC) March 24, 2021
Full list: https://t.co/sipiRJgcGu pic.twitter.com/kK1QBUkYmV
वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में रविंद्र जडेजा को नुकसान हुआ और वह एक पायेदान खिसककर नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं इंग्लैंड के बेन स्टोक्स एक स्थान के फायदे के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं।