भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों बेंगलुरु में मुंबई के युवा क्रिकेटर्स संग जमकर पसीना बहा रहे हैं। हाल ही में टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले रोहित अब पूरी तरह से वनडे पर फोकस कर रहे हैं। नेट्स में उन्होंने सरफराज खान के साथ बैटिंग टिप्स शेयर किए, वहीं युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को बैट गिफ्ट कर एक खास याद दी।
भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रैक्टिस कर रहे हैं। टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके रोहित अब पूरी तरह से वनडे फॉर्मेट पर ध्यान दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उन्होंने मुंबई के दो युवा खिलाड़ियों सरफराज खान और आयुष म्हात्रे के साथ ट्रेनिंग सेशन किया।
नेट्स में सरफराज को रोहित से बैटिंग टिप्स मिलते देखे गए, जबकि आयुष को ‘हिटमैन’ ने खास तोहफा दिया। रोहित ने उन्हें अपना बैट गिफ्ट किया, जिसे पाकर युवा बल्लेबाज बेहद खुश नजर आए। आयुष ने सोशल मीडिया पर रोहित संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “एक बैट, एक आशीर्वाद और जिंदगीभर की याद।”