रोहित शर्मा ने तोड़ा सुरेश रैना का रिकॉर्ड, इस मामले में बने भारत के नंबर 1 खिलाड़ी
8 नवंबर,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने राजकोट में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली है। बांग्लादेश के 153
मैन ऑफ द मैच बने रोहित शर्मा ने 43 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 85 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस मुकाबले में उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ये उनके करियर का 320वां टी-20 मैच है। इस मामले में उन्होंने सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा. जिन्होंने भारत के लिए 319 टी-20 मैच खेले हैं।
Trending
इसके अलावा रोहित 100 टी-20 इंटनेशनल मैच खेलने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे आगे पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं, जिन्होंने 111 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
100th T20I match for Rohit Sharma. Second after Shoaib Malik (111 matches) to reach this landmark in T20I cricket.
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) November 7, 2019
This is also Rohit Sharma's 320th T20 match. The most by an Indian player in this format. Previously Suresh Raina had appeared in 319 T20 games.#IndvBan #IndvsBan