rohit sharma (Twitter)
6 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय पारी की शुरुआत बहुत खराब रही औऱ भारत ने 6 विकेट सिर्फ 127 रनों पर गंवा दिए।
11 महीनों बाद टेस्ट में वापसी कर रहे रोहित (37) को इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह खराब शॉट लेकर अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित का विकेट 86 के कुल स्कोर पर गिरा।
रोहित ने लियोन की गेंद को छक्के के लिए मारना चाहा लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में गई और पदार्पण कर रहे मार्कस हैरिस ने उनका कैच पकड़ लिया। इससे ही पहली गेंद पर उन्होंने छक्का लगाया था और इस दौरान वह हैरिस के हाथों ही कैच आउट होने से बचे थे।
Before his dismissal a short time ago, Rohit Sharma produced this glorious six over cover!#AUSvIND | @MastercardAU pic.twitter.com/DVj8SoPwPk
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2018