WATCH: रोहित शर्मा छक्का मारने के लालच में खराब शॉट खेलकर हुए आउट,बन गया ये रिकॉर्ड
6 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय पारी की शुरुआत बहुत खराब रही औऱ भारत ने 6 विकेट सिर्फ 127 रनों पर गंवा दिए। 11 महीनों बाद...
6 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय पारी की शुरुआत बहुत खराब रही औऱ भारत ने 6 विकेट सिर्फ 127 रनों पर गंवा दिए।
11 महीनों बाद टेस्ट में वापसी कर रहे रोहित (37) को इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह खराब शॉट लेकर अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित का विकेट 86 के कुल स्कोर पर गिरा।
Trending
रोहित ने लियोन की गेंद को छक्के के लिए मारना चाहा लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में गई और पदार्पण कर रहे मार्कस हैरिस ने उनका कैच पकड़ लिया। इससे ही पहली गेंद पर उन्होंने छक्का लगाया था और इस दौरान वह हैरिस के हाथों ही कैच आउट होने से बचे थे।
Before his dismissal a short time ago, Rohit Sharma produced this glorious six over cover!#AUSvIND | @MastercardAU pic.twitter.com/DVj8SoPwPk
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2018
इसके साथ ही नाथन लियोन ने एक खास रिकॉर्ड भी बना लिया। वह रोहित को टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 4 बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके अलावा साउथ अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर और कागिसो रबाडा ने रोहित को 3-3 बार आउट किया है।
Bowlers dismissing Rohit Sharma most times in Tests:
— Umang Pabari (@UPStatsman) December 6, 2018
4 - NATHAN LYON*
3 - Vernon Philander
3 - Kagiso Rabada #INDv'