दक्षिण अफ्रीका दौरा अभी शुरू होने में काफी दिन बचे हुए हैं लेकिन इस दौरे के शुरू होने से पहले ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच विवाद की खबरें दोबारा से शुरू हो गई हैं। दरअसल, हुआ ये है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं और पूरी टेस्ट सीरीज से ही बाहर हो गए हैं।
रोहित के बाहर होने के कुछ ही घंटे बाद ये खबरें भी आने लगी कि विराट कोहली अफ्रीकी दौरे पर वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। विराट ने ये फैसला अपने बेटी वामिका के जन्मदिन के चलते लिया है और वो वनडे सीरीज के दौरान अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। विराट ने अपने फैसले से BCCI को भी अवगत करा दिया है।
इन दोनों खबरों पर अगर गौर दिया जाए तो ये पता चलता है कि आगामी अफ्रीकी दौरे पर रोहित शर्मा विराट की कप्तानी में टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। जबकि विराट कोहली रोहित की कप्तानी में वनडे सीरीज से नदारद रहेंगे। खबरें तो ये भी सामने आ रही हैं कि विराट का वनडे सीरीज से हटने का फैसला उनकी व्हाइट बॉल की कप्तानी छीनने से जुड़ा हुआ है।