Advertisement

IPL 2020: कप्तान रोहित शर्मा का बेहतरीन अर्धशतक,मुंबई ने केकेआर को दिया 196 रनों का लक्ष्य

कप्तान रोहित शर्मा (80) और सूर्यकुमार यादव (47) ने मुंबई इंडियंस को बुधवार को शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खराब शुरुआत से बाहर निकालते हुए 20 ओवरों में पांच

Advertisement
Rohit Sharma
Rohit Sharma (Image Credit: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 23, 2020 • 10:32 PM

कप्तान रोहित शर्मा (80) और सूर्यकुमार यादव (47) ने मुंबई इंडियंस को बुधवार को शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खराब शुरुआत से बाहर निकालते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 195 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। टॉस कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 23, 2020 • 10:32 PM

बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी मुंबई को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लग गया। क्विंटन डी कॉक (1) शिवम मावी का शिकार बने।

Trending

इसके बाद रोहित और सूर्यकुमार ने मोर्चा संभाला और रन बनाते रहे। इन दोनों की साझेदारी अच्छी चल रही थी लेकिन सूर्यकुमार 98 के कुल स्कोर पर रन आउट हो गए। उन्होंने 28 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए। सूर्यकुमार ने रोहित के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में ला खड़ा किया।

रोहित ने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। सूर्यकुमार के बाद सौरव तिवारी ने उनका बखूबी साथ दिया। 13 गेंदों पर 21 रन बनाने वाले तिवारी ने रोहित के साथ मिलकर 4.2 ओवरों में 49 रन जोड़े। उनका विकेट 16वें ओवर की पहली गेंद पर 147 के कुल स्कोर पर गिरा।

रोहित वहीं एक छोर पर खड़े रहे। वह अपने शॉट खेल रहे थे। आईपीएल के अपने दूसरे शतक के करीब रोहित को मावी ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पवेलियन भेज दिया और रोहित शतक नहीं बना पाए। उन्होंने अपनी पारी में 54 गेंदों का सामना कर तीन चौके और छह छक्के लगाए।

हार्दिक पांड्या (18) रसेल की गेंद पर हिटविकेट हो गए। अंत में केरन पोलार्ड 13 रन बनाकर नाबाद रहे। क्रुणाल पांड्या भी एक रन बनाकर नाबाद लौटे।

कोलकाता के लिए मावी ने दो विकेट लिए। सुनील नरेन और रसेल को एक-एक सफलता मिली।

Advertisement

Advertisement