Advertisement

बांग्लादेश टी-20 टीम में शामिल किए गए नुरुल, रॉनी

ढाका, 4 जनवरी | जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश ने तेज गेंदबाज अबू हैदर रॉनी और विकेटकीपर/बल्लेबाज नुरुल हसन को टीम में शामिल किया। वेबसाइट 'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' के अनुसार, शुवगतो होम चौधरी भी इस सीरीज

Advertisement
बांग्लादेश टी-20 टीम में शामिल किए गए नुरुल, रॉनी
बांग्लादेश टी-20 टीम में शामिल किए गए नुरुल, रॉनी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 04, 2016 • 05:06 PM

ढाका, 4 जनवरी | जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश ने तेज गेंदबाज अबू हैदर रॉनी और विकेटकीपर/बल्लेबाज नुरुल हसन को टीम में शामिल किया। वेबसाइट 'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' के अनुसार, शुवगतो होम चौधरी भी इस सीरीज से अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में पदार्पण कर सकते हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) सूत्रों के अनुसार, चार मैचों की सीरीज के शुरुआत दो मैचों में नासिर हुसैन और लिटन कुमार दास हिस्सा नहीं लेंगे। चयनकर्ताओं ने रविवार को शुरुआती दो मैचों के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची बीसीबी को सौंपी। बीसीबी अध्यक्ष की मंजूरी के बाद ही आधिकारिक तौर पर टीम की घोषणा की जाएगी।बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज रॉनी का खेलना तो तय माना जा रहा है, लेकिन नुरुल के अंतिम एकादशम में शामिल किए जाने पर अभी संदेह बना हुआ है।

बांग्लादेश को सातवें क्रम पर बल्लेबाजी कर सकने वाले खिलाड़ी की तलाश है। भारत की मेजबानी में इसी वर्ष होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर बांग्लादेश टीम प्रबंधन नुरुल को इस स्थान पर आजमा सकता है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 04, 2016 • 05:06 PM

मुख्य चयनकर्ता फारूक अहमद चयनित टीम के बारे में बताने से बचते रहे, हालांकि संभावित बदलावों की ओर उन्होंने इशारा जरूर किया। उन्होंने कहा, "टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर हम टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं। जिम्बाब्वे सीरीज से हमारे पास इसका मौका है। टीम की घोषणा से पहले मैं कुछ भी नहीं कहूंगा, लेकिन आप टीम में कुछ नए चेहरों की उम्मीद कर सकते हैं।"

Trending

एजेंसी Pic- #Cricket Bangladesh Twitter

Advertisement

TAGS
Advertisement