Advertisement

IND vs NZ: रॉस टेलर ने रचा इतिहास,ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

वेलिंग्टन, 21 फरवरी | न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह मुकाम शुक्रवार को बेसिन रिजर्व मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा...

Advertisement
Ross Taylor
Ross Taylor (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 21, 2020 • 08:26 AM

वेलिंग्टन, 21 फरवरी | न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह मुकाम शुक्रवार को बेसिन रिजर्व मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में हासिल किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 21, 2020 • 08:26 AM

टेलर ने हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की सीरीज में अपना 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। वह कीवी टीम के लिए 231 वनडे खेल चुके हैं।

Trending

वह टेस्ट और वनडे में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। टेस्ट में उनके नाम 7,174 और वनडे में 8,570 रन दर्ज हैं। अपने देश के लिए खेले 100 टी-20 मैचों में टेलर ने 1,909 रन बनाए हैं और वह पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम तथा मार्टिन गुप्टिल से पीछे हैं।

टेलर ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं अभी भी इस टीम के लायक हूं। मैं अभी भी फील्डिंग अच्छी कर रहा हूं और रनों का भूखा हूं। मैं इससे खुश हूं।"

35 साल के टेलर ने 2006 में टेस्ट पदार्पण किया था।

Advertisement

Advertisement